आपने जीवन भर शादी क्यों नहीं की-aapne shadi kyo nhi ki
किसी ने एक बुजुर्ग से पूछा, "आपने जीवन भर शादी क्यों नहीं की"

.
उन्होंने ने बताया- मेरी जवानी की बात है, मैं एक पार्टी मैं गया था, वहां अनजाने मैं मेरा पैर आगे खडी़ युवती के लटकते पल्लू पर पड़ गया।


वो सांप की तरह फुफकार मार कर एक दम पल्टी और शेर की तरह दहाडी़-- ब्लडी हैल, अंधे हो क्या?
.
मैं हकलाकर माफी मांगने लगा..

.
फिर उस की नजर मेरे चेहरे पर पडी़

.
वो बडे़ ही मधुर स्वर मैं बोली --


"ओह माफ कीजिऐ, मैने समझा मेरे पति हैं"


.
जनाब उस दिन के बाद से आज तक मेरा शादी करने का हौसला न हुआ...
No comments: