Ads Top

Best Jokes in Hindi

रावण के
सिर:-10
आँखें:-20
नज़र:- सिर्फ 1 लड़की सीता पर....!!
आजकल के लड़कों का
सर :- 1
आँखें :- 2
नज़र:-  हर लड़की पर....!!
अब बताओ....असली रावण कौन.....?

टीचर ने बच्चे की काँपी पर नोट लिख
कर भेजा
कृपया बच्चोँ को नहला कर भेजा करेँ
जवाब में बच्चे की माँ ने लिखा
कृपया बच्चों को पढ़ाया करें
सूंघा न करें |



प्रश्न पूछा गया
बीवी का पैर दबाना खिदमत है या किस्मत
बड़ा ही खूबसूरत जवाब आया
बीवी अगर खुद की है तो   खिदमत
और अगर पड़ोसी की है तो   किस्मत



पत्नी: डार्लिंग , सुनते हो.....,
मेरी उम्र 48 साल होते हुए भी आपका
एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता
है !
पति : उस्मान भाई होगा..... !! 
पत्नी : आपने कैसे पहचाना ?
पति : वो साला कबाड़ का व्यापारी है ! 


पति --अपने  मैरिज सर्टिफिकेट को एक  घंटे से देख रहा था
बीबी :-  तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ??
पती  :-  expiry date ढूंढ रहा हु  सालो ने लिखी ही नही !!


टिचर- अगर दुनिया में बिजली नहीं
होती तो टीवी कैसे देखते?
-.-
-.-
पप्पू- मोमबत्ती जला के। 


पत्नी*,...सुबह नींद से उठ के...,
*पति* से,...सुनते हो जी..???
मुझे अभी-अभी सपना आया कि आप मेरे लिये हीरो का हार  लेके आये हो..
*पति*..वापस सो जा...और पहन ले...     


लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से डरते हुए कहा- जानू,
मैंने तुमसे एक बात छुपाई है।
.
पिछले महीने मेरी सगाई हो गई।
.
मुझे माफ करना। 
लड़का- अरे पगली इतनी-सी बात। 
.
आज मेरे घर चलो।
मैं तुम्हें अपने बीवी बच्चों से मिलवाता हूँ।



संता शराब पीते पीते रोने लगा... 
.
बंता : क्या हुआ रो क्यू रहे हो?
.
.
संता : यार जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नही आ रहा.

No comments:

NatKhat Baba नटखट बाबा. Powered by Blogger.