Mayke Se Hamari Madam Fon Par Boli
मायके सें हमारी मैडम फोन पर बोलीं:
” क्या …तुम हमें याद करत हौ ?”
” क्या …तुम हमें याद करत हौ ?”
हमनें कहा :
“पगली , याद करना इतना आसान होता तो दसवीं में टॉप ना कर जाते…”








अध्यापक: पानी में रहने वाले 5 जीव बताओ?
पप्पू: मेंढक।
अध्यापक: बहुत अच्छे, चार और बताओ?
पप्पू: उसकी माँ, उसका बाप, उसकी बहन और उसका भाई।





पप्पु ने एक नंबर पर कॉल लगाया..
एक लड़की ने फ़ोन उठाया…
.
पप्पु: हेलो… कौन?
लड़की बोली: मैं सीता…
पप्पु: ओ तेरी!, यह तो अयोध्या लग गया…
.
सॉरी माते… !!!
….

“पगली , याद करना इतना आसान होता तो दसवीं में टॉप ना कर जाते…”
अध्यापक: पानी में रहने वाले 5 जीव बताओ?
पप्पू: मेंढक।
अध्यापक: बहुत अच्छे, चार और बताओ?
पप्पू: उसकी माँ, उसका बाप, उसकी बहन और उसका भाई।
पप्पु ने एक नंबर पर कॉल लगाया..
एक लड़की ने फ़ोन उठाया…
.
पप्पु: हेलो… कौन?
लड़की बोली: मैं सीता…
पप्पु: ओ तेरी!, यह तो अयोध्या लग गया…
.
सॉरी माते… !!!
Wife शादी में फेरों के वक्त ,,
सुनो जी – आज से आपके बिना मैं नहीं,
और मेरे बिना आप नहीं ,,
सुनो जी – आज से आपके बिना मैं नहीं,
और मेरे बिना आप नहीं ,,
1 साल बाद
रुक जा कमीने ,
या तो आज तू नहीं या मैं नहीं



तिजोरी पर लिखा था-
तोड़ने की जरूरत नहीं, बटन दबाओ खुल जाएगी।’
-.-
बटन दबाते ही पुलिस आ गई…
पुलिसः तुम्हें अपनी सफाई में कुछ कहना है?
या तो आज तू नहीं या मैं नहीं
तिजोरी पर लिखा था-
तोड़ने की जरूरत नहीं, बटन दबाओ खुल जाएगी।’
-.-
बटन दबाते ही पुलिस आ गई…
पुलिसः तुम्हें अपनी सफाई में कुछ कहना है?
चोरः मां कसम, आज इंसानियत पर से विश्वास उठ गया!






संता ने अपनी गर्ल-फ्रेंड का नाम ब्लेड से अपने हाथ पर लिखा.थोड़ी देर बाद वह जोर-जोर से रोने लगा.
बंता – “क्यों रो रहा है ?”
संता – “यार spelling गलत हो गई !”





दर्द और बेबसी क्या होती है, ये उस बच्चे से पूँछो …
.
.
.
जिसकी छुट्टी हुए 15 मिनट हो चुके हों,
लेकिन मैडम अभी भी पढा़ रही हो






गली में जब क्रिकेट
खेलते थे तो अंपायर
के आउट देने पर उसको
सिर्फ एक ही बात बोली जाती थी….
.
.
.
खाजा अपनी माँ � की कसम
की मैं आउट हूँ



दर्द और बेबसी क्या होती है, ये उस बच्चे से पूँछो …
.
.
.
जिसकी छुट्टी हुए 15 मिनट हो चुके हों,
लेकिन मैडम अभी भी पढा़ रही हो
गली में जब क्रिकेट
सिर्फ एक ही बात बोली जाती थी….
.
.
.
खाजा अपनी माँ � की कसम
की मैं आउट हूँ
No comments: